जल्द ही न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के साथ कई मैच खेलने के इरादे से पाकिस्तान का दौरा करने वाली हैं। यह दौरा काफी लंबा चलने वाला है और उसी हिसाब से इसे बांटा भी गया है। बताया जा रहा है कि इन दोनी टीमों के बीच कुल मिलाकर 2 टेस्ट मैच, 8 एकदिवसीय मैच और 5 टी20 मैच खेले जाएंगे।
सोमवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की घोषणा की है और पाकिस्तानी फैन्स इस खबर को पाकर झूम उठे हैं वहीं दूसरी ओर आईपीएल के फैंस इस खबर पर निराशा व्यक्त कर रहे हैं क्योंकि अब संभवतः कई कीवी खिलाड़ी आईपीएल में भाग नहीं ले पाएंगे।
आपको बता दें कि सबसे पहले इन दोनों टीमों के बीच 27 दिसंबर से लेकर 15 जनवरी तक 2 टेस्ट होंगे और 3 आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप सुपर लीग के मैच खेले जाएंगे। उसके ठीक बाद अप्रैल 13 से लेकर 7 मई तक फिर ये दोनों टीमें व्यस्त रहने वाली हैं।
जिस दौरान इन दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैच और बचे हुए 5 एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे। जाहिर है कि न्यूजीलैंड में कई कमाल के खिलाड़ी हैं जो आने वाले आईपीएल में चार चांद लगा सकते थे पर अब ऐसा सम्भव होता दिखाई नहीं दे रहा।
आने वाले समय में हालांकि इस बात की पुष्टि पूरी तरह से हो जाएगी। फ़िलहाल पाकिस्तान-न्यूजीलैंड-बांग्लादेश के बीच एक ट्राई सीरीज आयोजित की गई है जहां पाकिस्तान की टीम ने 2 मैच जीते हैं, बांग्लादेश ने दोनों मैच गवाए और न्यूजीलैंड ने 1 मैच में जीत व एक में हार दर्ज की है।
