अमेरिका में आयोजित होने वाली मेजर क्रिकेट लीग जिसमे बहुत सी आईपीएल टीमों ने भी भाग लिया के पहले सीजन के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी की टीम एमआई न्यूयॉर्क की टीम ने जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम कर लिया। इस मैच में एमआई न्यूयॉर्क की टीम के जीत के हीरो रहे निकोलस पूरण।
पोलार्ड की गैर मौजूदगी में एमआई न्यूयॉर्क की कप्तानी करने वाले निकोलस पूरण ने कल तहलका मचाते हुए टी 20 क्रिकेट की सबसे शानदार पारियों में से एक खेल डाली। सैटल ओर्कस की टीम द्वार फाइनल मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क की टीम को 184 रनो का लक्ष्य दिया।
ओर्कस की टीम के लिए क्विंटन डि कॉक ने सार्वाधिक 87 रनो की पारी खेली। इस पारी का पीछे करने उतरी एमआई न्यूयॉर्क की टीम में लिए कप्तान निकोल्स पूरण ने मैदान पर तहलका मचा दिया और गेंदबाजों की ऐसी धुलाई की मानो वह वीडियो गेम खेल रहे हो।
उन्होंने शुरआत से ही आतिशी बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी थी। निकोलस ने 55 गेंदों में कुल 13 छक्के और 10 चौके जड़ते हुए नाबाद 137 रनो की पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत एमआई न्यूयॉर्क की टीम ने मेजर क्रिकेट लीग के पहले ही सीजन में खिताब जीतने का कारनामा कर दिखाया।