इंडियन प्रीमियर लीग के लिये हुए मेगा ऑक्सन मे 10 टीमों ने मिलकर देश-विदेश के 204 युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिको ने खरीदा। इसी लिस्ट मे वेस्टइंडीज के विकेट-कीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन का नाम शामिल है।
निकोलस पूरन का आईपीएल 2021 मे पंजाब किंग्स के लिये खेलते हुए कुछ खास प्रदर्शन नही किया। उन्होने 7.72 की औसत से सिर्फ 46 रन ही बनाये। पूरन हाल मे चल रही भारत-वेस्टइंडीज सीरीज मे भी कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाये।
इसके बावजूद भी आईपीएल की बहुत सी टीमो ने पूरन को अपनी स्क्वॉड मे शामिल करने की रूची दिखाई। सनराइजर्स हैदराबाद ने बायें हाथ के इस बल्लेबाज को 10.75 करोड़ रुपये देकर खरीदा और पूरन वेस्टइंडीज के आईपीएल मे सबसे महँगे खिलाडी के रूप मे सामने आये।
वेस्टइंडीज की टीम अभी भारत दौरे पर आयी हुई है। इस दौरान पूरन ने अपने साथी खिलाडियो को आईपीएल मे इतनी अच्छी रकम प्राप्त होने की खुशी मे पार्टी दीं। ताजुब की बात यह है की उन्होने यह पिज़्ज़ा पार्टी 15,000 रुपये की दी। वेस्टइंडीज की टीम अभी बायो-बब्ब्ल मे है। इस माहौल मे अपने टीम के साथियो को पार्टी देने के लिये उन्होने होटल मे ही 15 पिज्जा की व्यवस्था की जिनकी वजह से उन्हे इनकी किमत 15,000 चुकानी पडी।
होटल के मैनेजर के अनुसार बायो-बब्ब्ल मे होने के कारण बाहर से भोजन मंगवाने की अनुमति नहीं होने के कारण पूरन को होटल में ही 15 पिज्जा का आर्डर करना पडा था। पिज्जा को कमरों में पहुंचाने से पहले सेनेटाइज किया गया इसलिये यह 15 पिज़्ज़ा की किमत 15,000 हो गयी।
