वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान निकोलस पूरन जिनसे कुछ दिन पूर्व ही लगातार खराब प्रदर्शन के चलते वेस्टिंडिज क्रिकेट बोर्ड ने कप्तानी छीनी है और आईपीएल में भी उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें रिलीज कर दिया है ने अब यूएई में जाके अबू धाबी टी 10 लीग में अपना जलवा बिखेरा है।
पीछले कुछ समय से वह खराब प्रदर्शन के चलते आलोचकों के निशानों पर थे। उनकी कप्तानी में उनकी टीम वेस्टइंडीज भी बेहद खराब प्रदर्शन के साथ टी 20 विश्वकप से बाहर हुई थी लेकिन अब उन्होंने अपनी फॉर्म में आने के संकेत दे दिए है। उन्होंने यह झलक अबू धाबी लीग के दूसरे मुकाबले में ही दे दी।
डेकन गैल्डिएटर की टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने कल 33 गेंदों में 8 छक्के और 5 चौके जड़कर नाबाद 77 रनो की पारी खेली। इसी टीम में पूरन की कप्तानी में मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना खेल रहे है। वह इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन नही कर पाए और बिना खाता खोले आउट हो गए।
लेकिन पूरन ने एक आतिशी पारी खेल सभी को हैरान कर दिया। पूरन ने पारी के 9वे ओवर में मुस्तफिजुर के खिलाफ एक ही ओवर में 27 रन बना डाले। आईपीएल ऑक्शन से पहले उनका ऐसा प्रदर्शन उनकी कीमत को बढ़ाता है। ऐसे में आने वाले मुकाबलो में भी उनका प्रर्दशन देखना होगा।
