आज इंडियन प्रीमियर लीग का एक और रोमांचक मुकाबला खेला गया जहां अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को लखनऊ सुपर जाइंट्स के द्वारा उन्ही के होम ग्राउंड पर 1 विकेट से करारी मात दी। यह मैच फूल पैसा वसूल रहा जहां फैंस का जबरदस्त मनोरंजन हुआ।
पहले आरसीबी के लिए आतिशी बल्लेबाजी करतें हुए कोहली, फाफ और ग्लेन मैक्सवेल ने मिलकर 213 रनो का विशालकाय लक्ष्य रखा। इसके बाद आरसीबी के गेंदबाजों ने लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम को शुरुआती झटके दिए। लखनऊ की टीम ने 23 रनो पर 3 तो 105 रनो तक 5 विकेट गंवा दिए थे।
यहाँ से उनके लिए मैच जीतना नामुमकिन लग रहा था लेकिन फिर आती है मार्कस स्टोयनिश और निकोलस पूरन की पारियां। मार्कस स्टोयनिश ने जहां 30 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्के जड़ 65 रन बनाए तो वही दूसरी और आती है निकोलस पूरन की आतिशी पारी।
निकोलस पूरन ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन दिखाते हुए सिर्फ 15 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया और 19 गेंदों में 7 छक्के और 4 चौके जड़ते हुए 62 रन बना डाले। हालांकि वह मैच को अंत तक समाप्त नहीं कर पाए लेकिन टीम को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया। अंत में निचले क्रम के खिलाड़ियों ने गिरते दौड़ते यह लक्ष्य हासिल कर अपनी टीम को जीत दिलाई।
Fastest FIFTY of the season now belongs to @nicholas_47 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2023
He's playing a blinder of a knock here 🔥🔥
What a turnaround this with the bat for @LucknowIPL 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/76LlGgKZaq#TATAIPL | #RCBvLSG pic.twitter.com/1oMIADixPh
