वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के लिए समस्याएँ ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। एकदिवसीय टीम और टी20 टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है। जिसके बाद वेस्टइंडीज के तमाम फैन्स हैरान हैं और इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे।
टी20 विश्वकप में वेस्टइंडीज की टीम का प्रदर्शन काफी बेकार रहा। यह टीम सुपर 12 में भी पहुँच पाने में नाकामयाब रही थी और बेहद बुरे प्रदर्शन के बाद इस टीम की दुनिया भर में खूब फजीहत हुई थी। किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि ऐसा कुछ भी हो सकता है।
टी20 विश्वकप से बुरी तरह निष्काषित होने के बाद कप्तान निकोलस पूरन की चारो ओर से आलोचना शुरू हो गई थी और कहीं न कहीं इसी वजह से उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है, ऐसी आशंका जताई जा रही है। इतनी बुरी स्तिथि इस टीम की कभी नहीं हुई थी।
ख़बरों के मुताबिक इस विषय पर निकोलस पूरन ने कहा है कि उन्होंने टी20 विश्वकप से बाहर होने के बाद कप्तानी के बारे में गंभीरता पूर्वक सोचा और फिर इस नतीजे पर पहुंचे हैं। पूरन के अनुसार उन्होंने पिछले एक साल में अपना सब कुछ इस टीम को दिया।
लेकिन शायद यह काफी नहीं था। टी20 विश्वकप के बारे में तो वह ढंग से बात भी नहीं करना चाहते हैं। इसी से आप इस बात का अंदाजा लगा सकते है कि वह अंदर ही अंदर कितने ज्यादा परेशान हैं और आखिरकार उन्होंने कप्तानी छोड़ने के नतीजे पर पहुँच कर क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है।
