भारतीय क्रिकेट में हुनर की कोई कमी नही है हर वर्ष खिलाड़ी डोमेस्टिक और आईपीएल जैसी लीगो में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम के लिए खेलने का सपना देखते है। लेकिन फिर भी बहुत से खिलाडियों को लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद टीम में मौका नहीं मिल पाता।
इन्ही खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी जिसने हाल ही में बीसीसीआई द्वारा मौका ना मिलने पर सीधा ट्वीट करते हुए अपनी नाराज़गी दर्ज कराई थी। अब उस खिलाड़ी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब के खिलाफ मुकाबले में कप्तानी करतें हुए शानदार शतक जड़ दिया और बीसीसीआई को आयना बताया।
यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली की टीम की कप्तानी करते हुए स्टार गेंदबाजों से सजी पंजाब की टीम के खिलाफ शतक जड़ दिया। नीतीश राणा ने 61 गेंदों में 9 चौके और 7 छक्के जड़ते हुए 107 रन बना डाले।
नीतीश राणा को कुछ समय पहले इंडिया ए टीम के न्यूजीलैंड ए की टीम के खिलाफ सीरीज में मौका नहीं मिला था और उस समय उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए नाराज़गी जताई थी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था की “पेशेंस इस पावर” अर्थात “धैर्य ही शक्ति है”।
उनके इस प्रदर्शन और साथ में यश धूल की 66 रनो की पारी के दम पर दिल्ली ने पंजाब को 12 रनो से हरा दिया। ऐसे में यह देखने लायक होगा की बीसीसीआई द्वारा उन्हें आगे मौका मिलता है या नहीं।