9 जून से 19 जून तक भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैच खेलने हैं। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित कर दी गयी है जिसमें कई पुराने खिलाड़ियों ने वापसी की है और कई नए सितारों को भी मौका दिया गया है जिन्होंने टाटा आईपीएल के इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है।
इन खिलाड़ियों में उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह जैसे युवा खिलाड़ी भी शामिल हैं। दूसरी ओर कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनका नाम इस स्क्वाड में शामिल होने की उम्मीद तो थी लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा हो नहीं पाया। नितीश राणा भी इन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं।
टीम में चयन ना होने पर कोलकाता नाईट राइडर्स का यह खिलाड़ी थोड़ा निराश तो जरूर है पर उम्मीद इन्हें अभी भी है कि जल्द ही वह टीम में शामिल हो सकेंगे। नितीश राणा ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि “चीजें जल्द ही बदल जाएंगी”।
बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले इस सीरीज में राहुल त्रिपाठी जैसे बल्लेबाज का ना होना भी फैन्स को काफी खल रहा है। दूसरी ओर दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या ने टीम में वापसी की है और अब फैन्स को उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है।
Things will change soon 🇮🇳🧿
— Nitish Rana (@NitishRana_27) May 22, 2022
वैसे भी कुछ ही महीनों बाद टी20 विश्व कप का आयोजन किया जाने वाला है और जो खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए हैं उनके पास अभी भी एक मौका हैं जहाँ वह अपनी मेहनत को बढ़ा कर खुद को बेहतर स्तिथि में ले जाने का प्रयास कर सकते हैं।
