शुक्रवार 14 जनवरी 2022 को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का पहला मैच मेजबान वेस्टइन्डिस और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। इस मैच मे भारत मे जन्मे व ऑस्ट्रेलिया के लिये खेलने वाले निवेथन राधाकृष्णन अपनी अच्छी परफोर्मेंस के कारण एक चर्चा के विषय रहे।
तमिलनाडु मे जन्मे 19 वर्षीय निवेथन राधाकृष्णन 2013 मे ऑस्ट्रेलिया चले गये थे और अपने परिवार के साथ वही रह रहे है। निवेथन राधाकृष्णन के बोलिंग की खास बात यह है की वह अपने दोनो हाथो से गेंदबाजी कर सकते है। साथ ही वह मिडिल ओर्डर मे अच्छी बल्लेबाज़ी भी कर सकते है।
अपने पहले मैच मे ही उन्होने अपनी परफोर्मेंस के साथ अपने बारे मे क्रिकेट जगत को बता दिया। निवेथन ने अपने पहले अंडर-19 विश्व कप मैच मे 3 विकेट लिये और साथ ही 31 रनो की एक महत्वपूर्ण पारी खेली। जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को प्रथम मैच मे 6 विकेट से हरा दिया।
अपनी इस ऑलराउंड परफोर्मेंस के कारण सोशल मीडिया पर एक चर्चा के विषय बने। भारतीय मूल के लोग भी निवेथन को आईपीएल मे मौका मिलने की बात सोशल मीडिया पर करने लगे। निवेथन के पिता अबू सेलवन भी तमिलनाडु के जूनियर क्रिकेटर थे।
भारतीय अंडर-19 टीम भी अपने विश्वकप 2022 का आगाज आज साउथ अफ्रीका के साथ अपना पहला मैच खेलते हुए करेगी। भरतीय टीम अंडर-19 वर्ल्डकप की सबसे सफल टीमो मे से एक है। यश धुल भारतीय टीम की इस विश्वकप मे कप्तानी करेंगे। स्टार नेटवर्क इस मैच का लाइव प्रसारण करेगा।
देखे निवेथन राधाकृष्णन की वेस्टइंडीज के खिलाफ कमाल की गेंदबाज
दिलचस्प है, क्रिकेट में पहली बार एक गेंदबाज अपने दोनों हाथों से गेंदबाजी
— माधव कुमार (মাধব কুমার) (@fakeerfirangi) January 14, 2022
In the ever involving game of cricket ,he has a point.#NivethanRadhakrishnan #ICCUnder19WC22 pic.twitter.com/9y1ytcHSYD
