सूर्यकुमार यादव ने अभी चल रहे टी20 विश्वकप मे काफी अच्छा प्रदर्शन कर के दिखाया है और भारत के इस तरह टूर्नामेंट को डोमिनेट करने के पीछे उनका भी काफी बड़ा हाथ है। वही वो अभी अभी आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर एक के पायदान पर आए है।
उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर तिसरे विकेट के लिए काफी अहम साझेदारीया की है और इन दोनों के ऊपर ही टीम इंडिया काफी ज्यादा निर्भर कर रही है क्यूंकि दोनो ही कमाल के फॉर्म में है। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विराट कोहली ने रन बनाए है वही दूसरे नंबर पर सुर्या का नाम है।
वही इन्ही सभी के बीच भारत के पूर्व विश्वकप विजेता गौतम गंभीर ने सुर्या की तुलना विराट कोहली से की है। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना ही कहा कि भले की सुर्या के पास बाकी की तरह अच्छी कवर ड्राइव नही है लेकिन वो 180 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते है जो बाकियों से बेहतर है।
वही इसके बाद उन्होंने सुर्या की तारीफ करते हुए कहा कि सुर्या को अभी 360 डिग्री का प्लेयर नही कहना चाहिए और उन्हें अभी भी काफी कुछ सुधार करने की जरूरत है। वो चाहे 360 डिग्री के प्लेयर हो या 180 या 1 डीग्री के वो अच्छा प्रदर्शन कर रहे है और उन्हें मालूम होता है उन्हें क्या करना है।
वही भारतीय टीम की बात की जाए तो भारतीय टीम अभी 6 अंक के साथ ग्रुप बी की अंक तालिका के शीर्ष पर बैठी हुई है और उनका अगला मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ और टीम अगर वो जीतती है तो आराम से सेमीफइनल के लिए क्वालिफई कर जाएगी।