क्रिकेट खबर

आईसीसी ने जारी की मैन्स टी20 टीम ऑफ़ द ईयर 2021; नही मिली एक भी भारतीय खिलाडी को जगह

आईसीसी ने जारी की मैन्स टी-20 टीम ऑफ़ द ईयर 2021; नही मिली एक भी भारतीय खिलाडी को जगह

बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काऊंसिल (आईसिसी) ने 2021 मे क्रिकेट के टी-20 फ़ॉर्मेट मे वर्ष 2021 मे सबसे अच्छा परफॉरमेंस करने वाले खिलाडियो की एक प्लेयिंग 11 की टीम बनायी। आईसीसी की इस टीम का कप्तान पाकिस्तानी क्रिकेटर और उनकी टीम के कप्तान बाबर आज़म को बनाया गया।

आईसीसी की इस प्लेयिंग 11 मे भारतीय क्रिकेट टीम के किसी भी खिलाडी को जगह नही मिली। वर्ष 2021 मे हुए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम की परफॉर्मेंस ज्यादा अच्छी नही रही और भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से ही टूर्नामेंट से बाहर हो गयी।

आईसीसी द्वारा जारी इस टीम मे पाकिस्तान और दक्षिण अफ़्रीका से तीन, ऑस्ट्रेलिया से दो तथा इंग्लैंड, बंग्लादेश और श्रीलंका से एक-एक खिलाडी को टीम मे जगह मिली। भारतीय टीम का कोई भी खिलाडी 2021 मे इन्टरनेशनल क्रिकेट मे टी-20 मे ज्यादा खास परफोर्मेंस नही दे पाया। इसलिये भारतीय टीम के खिलाडी को इस टीम मे जगह नही मिली।

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म को इस टीम का कप्तान बनाया गया। बाबर ने वर्ष 2021 मे खेले 29 मैचो मे 37.56 के औसत और 127 के स्ट्राइक रेट से 939 रन बनाये जिसमे 1 शतक व 5 अर्धशतक शामिल थे। साथ ही पाकिस्तानी विकेट-कीपर बल्लेबाज मौहम्मद रिजवान को भी इस टीम मे जगह मिली। उन्होने 29 मैचो मे 1 शतक और 12 अर्धशतक के साथ 1326 रन बनाये थे।

इसके साथ ही पाकिस्तानी बॉलर सहीन सहा आफरीदी को भी इस टीम मे जगह मिली। इस टीम मे साउथ अफ्रीका के ऐडेन मकरम, डैविड मिल्लर और तबरिज़ शम्सी, इंग्लैंड से जोस बटलर, ऑस्ट्रेलिया से मीत्चेल मार्श और जोश हैजल्वूड, श्रीलंका से वानिंदु हसरन्गा और बंग्लादेश से मुस्तफीज़ूर रहमान को शामिल किया गया हे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top