आईपीएल का 14वां मैच मुम्बई और कोलकाता की टीमों के बीच खेला जा रहा है जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया और मुम्बई इंडियन्स को बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया।
मुंबई की ओर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे डेवाल्ड ब्रेविस ने वरुण चक्रवर्ती का स्वागत एक स्टायलिश छक्के के साथ किया और कमाल की बात तो यह थी कि जब उन्होंने बल्ला चलाया तो एक बार भी यह नहीं देखा कि गेंद कितनी दूर गयी है।
“बेबी” एबी डिविलियर्स के नाम से मशहूर ब्रेविस ने 19 गेंदों में तेज 29 रन बनाए और फिर उसी ओवर में उन्हें वरुण का शिकार भी बनना पड़ा।
फैन्स ने उनके छक्के को देख कर सोशल मिडिया पर उनकी तारीफों के पुल बांधे और उनके “बेबी” एबी डिविलियर्स के नाम को जायज़ ठहराया।
No look six by baby AB!!#IPL2022#MIvsKKRpic.twitter.com/bfFkKWEAzj
— Ashmin Aryal (@AryalAshmin) April 6, 2022
इस आईपीएल अपने पहले दोनों मैच हार चुकी मुम्बई इंडियन्स की टीम आज कोलकाता के विरुद्ध अपना तीसरा मैच खेल रही है और 2 अंक पाने के लिए काफी उतावली है। ब्रेविस कि इस छोटी लेकिन जरुरी पारी को देखने के बाद फैन्स जरूर आगे उनसे और उम्मीद करेंगे। अंकतालिका में निचले स्थानों पर संघर्ष कर रही मुम्बई की टीम को ऐसे ही हीरोज की फिलहाल जरुरत है जो अपने आक्रामक खेल की बदौलत टीम को थोड़ी बेहतर स्तिथि में ले जा सकें।
वरुण चक्रवर्ती एक ऐसे गेंदबाज हैं जिनकी गेंद पर इतनी आसानी से छक्का मारना और वो भी बिना देखे, डेवाल्ड ब्रेविस की काबिलियत को दर्शाता है।
जाहिर है वरुण को ब्रेविस का यूं छक्का मारना पसंद नहीं आया और कुछ गेंदों बाद वरुण ने उन्हें अपना शिकार बना कर पवेलियन की ओर चलता किया।
सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक, तिलक वर्मा और ब्रेविस के महत्वपूर्ण तेज रन्स और पोलार्ड की तूफ़ानी फिनिश (5 गेंदों में 22 रन) की बदौलत मुम्बई इंडियन्स 161 रन बनाने में सफल रही और अब सारा जिम्मा मुम्बई के गेंदबाजों का है। उम्मीद है कि आज मुम्बई अपना खाता खोलने में कामयाबी हासिल करेगी ताकि यह आईपीएल फैन्स के लिए और रोमांचक बन सके।