टाटा आईपीएल ने भारत को कई सारे क्रिकेटर दिए हैं जिन्होंने बाद में जाकर भारतीय टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला और वहां जाकर खूब नाम भी कमाया। आईपीएल की वजह से टीम इंडिया को एक से बढ़कर एक प्लेयर मिलना हर साल की बात हो गई है।
वेंकेटेश ऐय्यर भी एक ऐसे ही खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने खूब नाम कमाया। जिसके बाद उनका चुनाव भारतीय टीम में किया गया। भारतीय टीम में चुने जाने के बाद ऐय्यर को उम्मीद थी कि वे 2022 का टी20 विश्वकप जरूर खेलेंगे।
लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और इस बात से वेंकेटेश ऐय्यर को इस बात से काफी चोट पहुँची। हाल ही में इस विषय पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि “जब टीम इंडिया में मेरा सेलेक्शन हुआ तब मुझे पूरी आशा थी कि मैं इस बार टी20 विश्वकप जरूर खेलूंगा”।
“लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इस बात से मुझे बहुत तकलीफ पहुंची थी”। वेंकेटेश ऐय्यर की जगह कोई और भी खिलाड़ी होता तो शायद उसे भी इस बात का दुख जरूर होता। देश के लिए टी20 विश्वकप खेलना हर क्रिकेटर का सपना होता है।
हालांकि अभी उनके पास समय है और अगर वह आने वाले समय में अपने बल्ले से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं तो अगले साल होने वाले एकदिवसीय विश्वकप और फिर 2024 में होने वाले टी20 विश्वकप में वह भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं।