क्रिकेट जगत को अब सिर्फ 3 मुकाबलों के बाद पता चल जाएगा कि कौनसी टीम टी 20 क्रिकेट की बादशाह है। भारत, पाकिस्तान न्यूजीलैंड और इंग्लैंड इस दौड़ में शामिल है। कल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा तो वही परसो 10 अक्टूबर को भारत और इंग्लैड के बीच।
भारतीय क्रिकेट टीम जिस शानदार ढंग से अभी प्रदर्शन कर रही है ऐसे में बहुत से फैंस के मन में यह उम्मीद जगी है की इस वर्ष भारतीय टीम यह खिताब जरूर जीतेगी। भारतीय फैंस के इस उम्मीद के पीछे दो बल्लेबाजों का महत्वपूर्ण योगदान है और वह है विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव।
दोनो खिलाड़ियों ने अबतक इस विश्वकप में अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया है। वही दूसरी ओर केएल राहुल ने भी पीछले 2 मुवाबलो में लगातार अर्धशतक जड़ दिए है। लेकिन भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने इन बल्लेबाजों के अलावा एक अन्य बल्लेबाज को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए सबसे महत्वपूर्ण बताया है।
मोहम्मद कैफ ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से इंग्लैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले मे चौकों छक्के की बारिश होने का अनुमान लगाया है। हालंकि रोहित शर्मा का बल्ला अबतक इस पूरे विश्वकप में नही चला है लेकिन कैफ के अनुसार वह इस दबाव भरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करेंगे।
कैफ ने कहा की ” भले ही रोहित में बल्ले से रन नहीं निकले हैं, लेकिन मुझे लगता है कि वह एक बड़े मैच का खिलाड़ी है। वह इंग्लैंड के खिलाफ खेलना पसंद करते है और अगर वह सेमीफाइनल में बड़ा स्कोर करता है तो मुझे बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं होगा। जब भी मैच दबाव होता है, तो वह मैच जिताने वाली पारी खेलता है।”
