आईपीएल 2022

अब नही ले पाएंगे खिलाड़ी आईपीएल से नाम वापिस; बीसीसीआई ला रही नए सख्त नियम

आईपीएल

आईपीएल का 15वा सीजन 26 मार्च से शुरू हो चुका हैं जहा अभी 4 मुकाबले हुए हैं और लगभग सारे मुकाबले रोमांचक ही हुए हैं क्योंकि 4 में से 3 मुकाबले अंतिम ओवर में जाकर खतम हुए हैं। आईपीएल का 15वा सीजन युवाओ के लिए एक बड़ा अवसर हैं और काफी युवाओ खिलाड़ियों ने शुरूवाती मैचो में अच्छा भी प्रदर्शन करा हैं।

सीजन शुरू होने से पहले सारी टीमे नीलामी में एक तगड़ी टीम बनाने की कोशिश करते है और वो लंबी रणनिति बनाकर किसी भी खिलाड़ी को चुनते हैं। टीमे कोशिश करती हैं की वो एक बैलेंस टीम बनाए मगर जब की खिलाड़ी चुने जाने के बाद आईपीएल से अपना नाम बापिस ले लेते हैं तब सारी टीमो को बहुत दिक्कतो का सामना करना पड़ता हैं।

इसी चीज को लेकर सारी टीमो ने शिकायत करी हैं क्योंकि इस बात भी बहुत से खिलाड़ियों ने अपना नाम बापिस ले लिया और उनका कारण चोट नहीं था। आईपीएल के शासन परिषद में बात गयी और उन्होंने कहा की इस पर वो विचार करेंगे क्योंकि टीम ही आईपीएल का अहम अंग हैं

शासन परिषद के एक प्रवक्ता ने कहा की वो इस बारे में की कड़ा नियम बनाने की कोशिश करेंगे क्योंकि की भी टीम किसी भी खिलाड़ी पर बड़ा सोच समझ कर बोली लगाती हैं और जब वो नहीइन आते तो उनके सारे प्लान फैल हो जाते हैं।

उन्होंने कहा की ये नई नियम सब पर लागू नहीं होगी और ये हर केस पर अलग तरीके से देखा जाएगा क्योंकि सच मेजन किसी खिलाड़ी को जरूरत हैं या वो चोटिल हैं तो उसे हैं दंड नहीं देंगे, किसी भी निर्णय पर पहुँचने से पहले उस मामले की रिसर्च करी जाएगी।

इसी सीजन से पहले काफी खिलाड़ियों ने अपना नाम बापिस ले लिया, इस साल अपना पहला आईपीएल खेल रही गुजरात टाइटंस ने जेसन रॉय को खरीदा था मगर उन्होंने अपना नाम बापिस के लिया वही एलेक्स हेल्स को कोलकाता ने खरीदा था और उन्होंने भी अपना नाम बापिस ले लिया था।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top