भारत और वेस्टइंडीज के बीच 29 जुलाई से ही टी20 श्रृंखला चल रही है जहाँ अभी तक 3 मुकाबले खेले जा चुके है और भारत अभी 2-1 से लीड मे है और चाहेंगे कि ओडीआई श्रृंखला की तरह इस सीरीज को भी अपने नाम करना चाहेंगे।
भारत ने पहला टी20 मैच कमाल के तरीके से 68 रनो से जीत लिया था और उस मैच मे वेस्टइंडीज की टीम कुछ खास नही कर पाई थी मगर अगले मैच मे कमाल की वापसी करते हुए इंडिया को 138रनो पर ही आउट कर दिया और जीत अपने नाम कर ली।
इस मैच मे ओबेड मैकॉय ने शानदार प्रदर्शन किया था और भारतीय बल्लेबाजो की कमर तोड़ दी थी। उन्होंने अपने 4 ओवर मे मात्र 17 रन देकर कुल 6 वीकेटे चटकाई थी और एक मेडेन ओवर भी डाला था। इसी प्रदर्शन के साथ उन्होंने वेस्टइंडीज के तरफ से टी20 मे सबसे अच्छे बौलिंग फिगर रजिस्टर किए थे।
हालांकि समय के साथ साथ आपको उतार चढ़ाव भी देखने पड़ते है और ओबेड मैकॉय ने आज वो चीज महसूस की होगी। दूसरे टी20 मे शानदार प्रदर्शन के बाद आज उनका दिन पूरा ही खराब था और आज उन्होंने अपने 4 ओवर मे 66 रन खर्च किए है और मात्र 2 वीकेट चटका पाए। इसके साथ ही वेस्टइंडीज की तरफ से खेलते हुए टी20 मैच मे ये सबसे महंगी स्पेल है।
