टाटा आईपीएल का क्वालीफायर 1 राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया जहां गुजरात की टीम ने राजस्थान की टीम को 7 विकेट से मात दे कर इस मुकाबले की जीत लिया और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
इस मैच में गुजरात टाइटन्स की बल्लेबाजी के दौरान 10वें ओवर में जब ओबेड मैकॉय गेंदबाजी कर रहे थे तब उनकी तीसरी गेंद पर स्ट्राईक पर मौजूद मैथ्यू वेड ने मिडविकेट की दिशा में जोरदार प्रहार किया। गेंदबाज को लगा कि यह गेंद छक्के के लिए प्रस्थान कर चुकी है।
जिस वजह से मैकॉय काफी निराश दिखे खुद से लेकिन जोस बटलर के इरादे कुछ और ही थे। उन्होंने इस गेंद को लपक कर पकड़ा और मैथ्यू वेड को पवेलियन की ओर चलता किया। राजस्थान रॉयल्स ने आज गुजरात टाइटन्स के निमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के लिए 188 रनों का लक्ष्य रखा।
जिसे गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाजों ने 3 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया और इस निर्णायक मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया। गुजरात की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या ने 27 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली जबकि डेविड मिलर ने उनका साथ बखूबी निभाते हुए मात्र 38 गेंदों में 68 रनो की पारी खेली।
अंतिम ओवर में जब गुजरात को 16 रनों की जरुरत थी और प्रसिद्ध कृष्णा गेंदबाजी कर रहे थे तब डेविड मिलर ने लगातार 3 छक्के लगा कर अपनी टीम के लिए यह मैच जीत लिया और अब गुजरात की टीम हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में फ़ाइनल में जगह बना चुकी है।
