आज विराट कोहली के फैन के लिए बहुत बड़ा अवसर है जहाँ आज उन्होंने 2019 के बाद अपना पहला शतक लगाया जिसका सब कितने लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे। उनसे इस फॉर्मेट में शतक की उम्मीद कम ही थी और उन्होंने भी इस बात को कहा है।
वो आज बल्लेबाज़ी में कप्तान के एल राहुल के साथ ओपन करने आए थे। आज रोहित शर्मा को आराम दिया गया था जिसके बाद हार्दिक और चहल को भी आज आराम दिया गया था। आज टीम में दिनेश कार्तिक, चहर वापसी कर रहे थे।
कोहली आज शुरुआत से ही फॉर्म मे लग रहे थे और 53 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया जिसके बाद भी वो रुके नही और अंत तक खड़े रहे और कुल 61 गेंदे खेल कर 122 रनो की पारी खेली। ये उनकी टी20 में भारत।के तरफ से पहला शतक है और इस शतक से उन्होंने अपने आलोचको का।मुंह बंद कर दिया है।
खराब फॉर्म से गुजरते वक़्त उन्हें बहुत कुछ का सामना करना पड़ा था जहाँ बहुत लोगो ने उनके टीम में जगह पर भी सवाल उठाए थे वही कई लोगो ने ये भी कहा था कि उनको रिटायरमेंट ले लेना चाहिए। इसी कारण ये शतक काफी स्पेशल बन जाता है क्यूंकि बीच मे उन्होंने भी कई भावुक बाते बोली थी।
वही कुछ खिलाड़ी और समर्थक ऐसे भी थे जो उनको इस वक़्त में भी सपोर्ट कर रहे थे और उन्ही में से एक है एबी डिविलियर्स जिन्होंने कोहली के शतक के बाद अभी एक बयान दिया है। उन्होंने।कहा कि उनकी कोहली से कल ही बात हुई और उनको बातों से लग गया था कि आज कुछ बड़ा होने वाला है और आज वैसा ही हुआ। इसके बाद उन्होंने कहा कि।कोहली को ऐसे देखते हुए उन्हें काफी खुशी है।
