पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने एशिया कप में अब तक के अपने प्रदर्शन से काफी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। हाल ही में उनसे एक सवाल पूछा गया जिसमें कि भारतीय अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का जिक्र था।
आजकल भारतीय मीडिया में यह अफवाह उड़ चली है कि यह अभिनेत्री पाकिस्तान के इस गेंदबाज को देखने के लिए स्टेडियम में आती हैं। जब यह सवाल नसीम शाह से पूछा गया तो वह पहले तो मुस्कुराए और फिर कहा कि “मुझे तो पता ही नहीं है कि उर्वशी कौन है क्या है”।
उनके इस जवाब के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो चुका है और लोग जी भर के उर्वशी रौतेला का मजाक उड़ा रहे हैं। फैन्स इस पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं जो कि वीडियो से भी ज्यादा मजेदार है।
आपको बता दें कि अभी कुछ समय पहले उर्वशी रौतेला और ऋषभ पन्त के बीच एक स्टोरी वार चला था जब उर्वशी ने पन्त से जुड़े कुछ खुलासे किए थे। हालांकि उन्होंने पन्त का नाम नहीं लिया था केवल “आर.पी” नाम से अपने किस्से के शख्स को सम्बोधित कर रही थीं।
बाद में ये मामला बढ़ गया था और सोशल मीडिया पर ऋषभ पन्त और उर्वशी रौतेला के फैंस के बीच काफी बयानबाजी भी हुई थी। देखना होगा कि नसीम शाह के इस मजेदार बयान पर उर्वशी रौतेला का क्या रिएक्शन सामने आता है।
😭😭😭😭😭 pic.twitter.com/98BT3tguYw
— 𝐇 𝐈 𝐓 𝐄 𝐒 𝐇 (@hit_ahir_1718) September 10, 2022
