क्रिकेट खबर

दुनिया के सबसे वजनदार खिलाड़ी ने जड़ दिया टी20 में दोहरा शतक, वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर के कारनामें से पूरा क्रिकेट जगत हैरान

रहकीम कोर्नवोल

दुनिया के सबसे भारी क्रिकेटर हैं रहकीम कॉर्नवॉल जो वेस्टइंडीज के टीम से खेला करते हैं और वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट में डेब्यू करने के बाद ही वो काफी चर्चा का विषय बने थे। वो बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनो में ही टीम की मदद कर सकते है।

उनके पास वेस्टइंडीज की तरफ से खेलते हुए इतने खास रिकॉर्ड तो नहीं हैं मगर टी20 लीग में वो अच्छा खासा प्रदर्शन करते आए हैं। अभी संपन्न हुए सीपीएल में भी उन्होंने काफी अच्छा खेला था और उनकी टीम बारबाडोस रॉयल्स फाइनल में ट्रॉफी जीतने से एक कदम दूर रह गई थी।

उन्होंने फाइनल में 38 रनो की अहम पारी खेली थी वहीं सेमीफइनल में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 91 रन बनाए थे जिसकी मदद से टीम उस मैच को जीत पाई थी। हालांकि इस वक़्त रहकीम नई शुरू हुई एटलांटा ओपन टी20 में एक दोहरे शतक लगाने की वजह से न्यूज़ में छाये हुए हैं।

उन्होंने एटलांटा फायर की तरफ से खेलते हुए पारी की शुरुआत की थी और अद्भुत बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए इस असंभव कार्य को कर के दिखालाया। कॉर्नवॉल ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए केवल 77 गेंदों में 205 रन बना डाले। उनकी इस विस्फोटक पारी में 17 चौके और 22 छक्के शामिल थे।

उनकी इस पारी की सभी क्रिकेट पंडित एवं क्रिकेट फैंस तारीफ करते नजर रहे हैं। मैच के दौरान ऐसा लग रहा था जैसे मानों कॉर्नवॉल ने अपने बल्ले से मैदान में तूफान ला दिया हो।

टी20 में दोहरा शतक लगाना इसलिए भी ज्यादा कठीन है क्योंकि किसी भी बल्लेबाज़ को इसके लिए शुरू से लेकर अंत तक 10 रन प्रति ओवर की गति से रन बनाना होता है। उनकी इस पारी के कारण एटलांटा फायर ने 300 के ऊपर रन बनाए थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top