भारत के दो खतरनाक बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज चेतन साकरिया और मुकेश चौधरी आप सभी को जल्द ही क्वीन्सलैंड प्रीमियर क्रिकेट के अंतर्गत अगले महीने खेले जाने वाले केएफसी टी20 मैक्स सीरीज में भाग लेते हुए नजर आएंगे।
क्वीन्सलैंड क्रिकेट के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की घोषणा की गयी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन दोनों युवा तेज गेंदबाजों ने टाटा आईपीएल में अपने प्रदर्शन से काफी वाहवाही बटोरी है। जहां चेतन साकरिया डेल्ही कैपिटल्स का हिस्सा हैं तो दूसरी ओर मुकेश चौधरी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं।
अब से पहले इस सीरीज में भाग लेने वाले सभी प्रीमियर क्लबों को मात्र 3 अतिरिक्त अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को ही अपनी टीम के लिए चुनने की इजाजत थी। लेकिन आजकल जिस प्रकार से टी20 मैचों का क्रेज़ क्रिकेट प्रेमियों के सिर पर चढ़ा हुआ है उस चीज को ध्यान में रखते हुए क्वीन्सलैंड क्रिकेट ने इसकी संख्या अब बढाकर चार कर दी है।
इस सीरीज के अंतर्गत होने वाले सभी मैच 18 अगस्त से 4 सितंबर तक आयोजित किये जाएंगे। देखना होगा कि यह दोनों खिलाड़ी कितनी मात्रा में अपनी प्रतिभा से अपनी टीम के काम आ पाते हैं। इस सीरीज में चेतन साकरिया सनशाइन कोस्ट की टीम से खेलेंगे जबकि मुकेश चौधरी व्यानम मैनली की ओर से हिस्सा लेते हुए दिखेंगे।
एक बता तो तय है कि इस केएफसी टी20 सीरीज में भाग लेने के बाद इन दोनों प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को इसका फायदा अवश्य होगा और इससे मिला अनुभव भविष्य में उनके करियर के लिए काफी लाभदायक साबित होगा।
