भारतीय क्रिकेट फैंस को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है क्योंकि भारतीय टीम एक बार फिर फाइनल में पहुंच कर खिताब जीतने में नाकाम रही। इस बार भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों ने फैंस को नाराज किया क्योंकि इंडिया ए की टीम को पाकिस्तान ए की टीम ने फाइनल में 128 रनो से मात देकर इमर्जिंग एशिया कप का खिताब अपने नाम किया।
इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनो ही पूरी तरह से फ्लॉप नजर आई। पाकिस्तान की तरफ से 30 वर्षीय तैयीब ताहिर ने आतिशी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा और भारतीय युवा गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बनाए। ताहिर ने 71 गेंदों में 12 चौके और 4 छक्के जड़ 108 रन बनाए।
वही अन्य पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने भी अच्छी पारियां खेली जिसकी बदौलत पाकिस्तान ए की टीम ने भारतीय ए टीम के खिलाफ 353 रनो का विशालकाय लक्ष्य रख दिया। वही फिर इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाजों की तरफ से एक निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला।
भारतीय टीम की तरफ से अभिषेक शर्मा और कप्तान यश धूल के अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 का आंकड़ा भी नही छू पाया और एक एक करके अपने विकेट गंवाते गए। इस प्रकार पाकिस्तान की टीम ने लगातार दूसरी बार इमर्जिंग एशिया कप का खिताब अपने नाम कर एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है।
