एशिया कप 2022 का यह टूर्नामेंट अब अपने अगले चरण में पहुंच गया है जहा सुपर 4 टीमों का निर्धारण हो गया है। हॉन्ग कॉन्ग को एकतरफा मुकाबले में आसानी से मात देकर पाकिस्तान सुपर 4 में पहुंचने वाली चौथी टीम बन चुकी है। पाकिस्तान की टीम का अब रविवार को भारत के साथ मुकाबला होगा।
भारत के बाद पाकिस्तान का सुपर 4 की अन्य 2 टीम अफगानिस्तान और श्रीलंका के साथ मुक़ाबला होगा। बात करे मुकाबले की तो पाकिस्तान की टीम ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। सबसे पहले पाकिस्तान की टीम के बल्लेबाज़ों ने आतिशी पारियां खेलते हुए 20 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर 192 रन बना डाले।
इसके बाद पकिस्तान के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा दिखाते हुए हॉन्ग कॉन्ग की टीम को सिर्फ 38 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया। शादाब खान ने 4 तो वही मोहम्मद नवाज ने 3 विकेट झटके। पाकिस्तान की टीम के हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ इस प्रदर्शन को देख भारतीय फैंस ने अपनी टीम के गेंदबाजों को लतेड़ा।
भारतीय गेंदबाजों की तरफ से हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मुकाबले में खराब गेंदबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला था। हॉन्ग कॉन्ग के बल्लेबाज़ों ने भारत के खिलाफ 152 रन बना डाले थे जबकि पाकिस्तान की टीम ने उन्हें 38 के स्कोर पर ही ऑल आउट कर दिया। अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने इस मुकाबले में क्रमश 44 और 53 रन लुटाए थे।
इसे देख फैंस काफी नाराज़ है और कह रहे है की रविवार को होने वाले मुकाबले में भारत के लिए पाकिस्तान को हराना आसान कार्य नही होगा।
Hong kong against pak 38/10
— V (@vigiciann) September 2, 2022
Hong kong against Avesh khan 53/1
Avesh (53) and Arshdeep (44) gave more runs than what Hongkong scored today, let that sink in. 😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭
— Div🦁 (@div_yumm) September 2, 2022