भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच क्रिकेट दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण व सबसे रोमांचक मैचों मे से एक होता है। इन दोनो टीमो का सामना अब अधिकतर सिर्फ वर्ल्ड कप के मैचो मे ही देखने को मिलता है।
भारत व पाकिस्तान का अन्तिम मुक़ाबला टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान हुआ था। 24 अक्टूबर 2021 को हुए इस मुक़ाबले मे पाकिस्तान ने भारत को एकतरफा मैंच मे 10 विकेट से हराकर इतिहास रचा था। इस वर्ल्ड कप मे भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गयी थी जबकि पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल मे हार गयी थी।
मोहम्मद रिजवान ने क्या कहा ?
पाकिस्तान के विकेट-कीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने हाल ही मे हुए एक इंटरव्यू मे इस मैच के बारे मे बात की और विराट कोहली की तारिफ की। रिजवान ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा की “विराट कोहली दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाज है। हम साथ मे क्रिकेट खेलते समय ऐसा महसूस करते है की हम अपने परिवार के साथ ही खेल रहे हो। मै कह सकता हू की वह सच मे एक अच्छे इंसान है।”
🗣️ “All I can say is that he (Virat Kohli) is a really nice guy” : Mohammad Rizwan#Cricket pic.twitter.com/l7jcEfyrT2
— Grassroots Cricket (@grassrootscric) January 13, 2022
इसके बाद रिजवान ने भारत और पाकिस्तान के मैच के समय हुई बाते बतायी। रिजवान ने बताया की जब उन्होंने मैच के दौरान ऋषभ पंत को आउट करने के लिये रिव्यू लिया तो कोहली ने उन्हें मजाकिया ढंग मे कहा की “क्या तुम हमे 10 ओवर मे ही आउट करना चाहते हो।”
“हमारी बैटिंग के दौरान और मैच के बाद भी उन्होने मुझसे बात की लेकिन वो बात आजतक मेने किसी को नही बतायी, मेरे भाई को भी नही” बताया मोहम्मद रिजवान ने। विराट कोहली ने हालही में शनिवार को भारत की टेस्ट की कप्तानी छोड़ते हुए अपने कप्तानी करियर का अन्त किया।
