भारत और पाकिस्तान की टीम एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर आमने सामने आ रही है। दोनो ही टीम पिछली बार टी 20 विश्वकप में भिड़ी थी जहा भारत को पाकिस्तान से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अब यह दोनो टीम 28 अगस्त को एशिया कप में भिड़ेगी।
भारत पिछली हार का बदला लेने उतरेगी तो वही पाकिस्तान एक बार फिर भारत को हराने का लक्ष्य लिए उतरेगी। दोनो ही टीमें अब इस मुकाबले के लिए अपने आप को तैयार करने में जुट गई है। एशिया कप के लिए दोनो ही टीमों ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है और अब बस इंतजार है तो 28 अगस्त का।
इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज तौसीफ अहमद ने एशिया कप में पाकिस्तान की टीम के लिए बड़ा बयान देते हुए पीसीबी को लतेड़ा। उन्होंने कहा की “यह रोना धोना तो लगातार चलता आ रहा है। आप टीम को स्थिर नहीं बना पा रहे हो। जिन खिलाड़ियों को आपने एक बार के लिए सन्यास लेने के लिए कह दिया उन्हे ही आप अब वापस खिला रहे हो। आपके पास कोई बैकअप प्लान नहीं है।”
साथ ही उन्होंने भारत पाकिस्तान के मैच को लेकर कहा की ” हम बस इतना चाहते हैं कि हमारी टीम अच्छी रहे। हम सोच रहे थे कि शोएब मलिक को चुना जाएगा। ऐसे खिलाड़ियों की इसी समय याद आती है। लेकिन हमें एशिया कप की ट्रॉफी जीतने की कोई चिंता नहीं है, हम तो बस भारत के खिलाफ होने वाले 2-3 मैचों की चिंता करते हैं। ये मैच जीत जाएं तो काफी है लेकिन ये सही तरीका नहीं है, आपको एक प्लान की जरूरत होती है।”
