पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड्स एकदिवसीय सीरीज के दौरान एक ऐसी मजेदार घटना घटी जिसने सारे क्रिकेट फैंस को हँसने पर मजबूर कर दिया। दरअसल हुआ कुछ यूं कि एक मैच के दौरान शादाब खान और हारिस रऊफ को आराम दिया गया था।
इसलिए उन्होंने मैदान पर अपनी टीम के साथियों की प्यास बुझाने की जिम्मेदारी ली और ड्रिंक्स के साथ समय समय पर मैदान के अंदर प्रवेश करते रहे। इसी दौरान जब वह बाउंडरी लाईन के पास से गुजर रहे थे तभी एक फैन ने शादाब खान के ड्रिंक क्रेट से 2 बोतलें उठा लीं।
उस फैन की इस हरकत पर शादाब खान ने माजकिया अंदाज में कहा कि “एक ही पकड़ ना”। उनकी इस बात के बाद वहां मौजूद तमाम दर्शक तो हँसने ही लगे पर उनके साथ साथ खुद शादाब खान और हारिस रऊफ भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
Yaar ye Pakistani Awaam 😭😭😭 pic.twitter.com/Nmt8DQKYsN
— Ray✨|Shadab khan stan account| (@Shadab_senpai) August 22, 2022
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान ने इस एकदिवसीय श्रृंखला में नीदरलैंड्स को 3-0 से मात दे दी। अंतिम व तीसरे एकदिवसीय मैच में हालांकि नीदरलैंड्स की टीम ने पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दी लेकिन मैच का अंतिम निर्णय अपने पक्ष में कर पाने में नाकामयाब रहे।
अब सभी क्रिकेट फैंस की निगाहें 28 अगस्त को होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले पर टिकी हैं जो कि एशिया कप के अंतर्गत खेला जाने वाला है। देखना होगा कि इस मैच में हमें किस प्रकार की लड़ाई मैदान पर दोनों टीमों के बीच नजर आती है।
