पाकिस्तान के एक पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ने हाल ही मे एक इंटरव्यू के दौरान पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन से अच्छा बल्लेबाज खुदको बताया। वह गेंदबाज़ कोई और नही बल्कि उमर गुल है। उमर गुल ने हाल ही मे समाप्त हुई लीजेंड लीग क्रिकेट के बाद एक इंटरव्यू मे यह बात कही।
उमर गुल लीजेंड लीग क्रिकेट मे एशिया लॉयन टीम का हिस्सा थे। इस लीग मे उन सभी महान खिलाडियो ने भाग लिया जो क्रिकेट से तो सन्यास ले चुके है पर अभी भी अपने खेल का प्रदर्शन क्रिकेट प्रेमियो को दिखाना चाहते हो।
इस लीग मे तीन टीमों एशिया लॉयन, वर्ल्ड जाइन्टस और इंडियन महाराजा नें भाग लिया था। फाइनल मुक़ाबला वर्ल्ड जाइन्टस और एशिया लॉयन के बीच हुआ जिसमे वर्ल्ड जाइन्टस की जीत हुई थी।
इस फाइनल मैच के बाद उमर गुल ने इंटरव्यू के दौरान यह बात कही थी, जिसका वीडियो लीजेंड लीग क्रिकेट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया।
इस वीडियो मे उमर गुल ने मजाकिया ढंग से कहा, “अगर बल्लेबाज के तौर पर बात करे तो मे खुदको हरभजन सिंह से अच्छा बल्लेबाज मानता हूँ। हरभजन सिंह भी अच्छी बल्लेबाजी कर लेते है लेकिन मेने 2012 टी-20 विश्वकप मे अपनी बल्लेबाजी के लिये एक मैच में मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड जीता था। इस कारण मे खुद को उनसे अच्छा बल्लेबाज मानता हूँ।”
आपको बता दे की लीजेंड लीग क्रिकेट मे एशिया लॉयन के लिये खेलते हुये उमर द्वारा खेले गये 2 मैचो मे सिर्फ 1 विकेट प्राप्त कर पाये।
उमर गुल ने 2012 मे दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ मैच मे 17 गेंदो पर 32 रन बनाये थे और एक विकेट लिया था जिस कारण उन्हे उस मैच मे मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिल था, जिसका उन्होने वीडियो मे जिक्र किया।
साथ ही आपको बता दे की हरभजन सिंह ने अपने करियर मे उमर गूल से ज्यादा रन बनाये हैं। हरभजन ने 236 वनडे मैचों में 1237 रन बनाए थे जबकि गुल ने वनडे मे खेले 130 मैचों में 457 रन बनाए थे।
वहीं उमर गुल ने 60 टी20 मैचों मे उनके द्वारा खेली 27 पारियों में 165 रन बनाए थे तो भज्जी ने 28 मैचों की 13 पारियों में कुल 108 रन बनाए थे।