पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा क्रिकेटर शादाब खान वर्तमान में पाकिस्तान की टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक है। 23 वर्षीय शादाब ने 2017 में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरआत की थी और पांच वर्षो में काबिली तारीफ प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं। हाल ही मैं एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने उस गेंदबाज का नाम बताया जो की उनके अनुसार 24 गेंदों पर 24 विकेट हासिल कर ले।
उन्होंने बताया की उनके अनुसार अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान टी 20 क्रिकेट में 24 गेंदों पर 24 विकेट लेने की क्षमता रखते है। शादाब ने कहा की ” राशिद खान और वानिंदु हसरंगा मेरे पसंदीदा लेग स्पिनर गेंदबाज है। राशिद खान बहुत ही प्रतिभाशाली गेंदबाज है। वह टी 20 क्रिकेट में 24 गेंदों पर 24 विकेट लेने की क्षमता रखते हैं। उनकी गेंद को पढ़ पाना बहुत मुश्किल होता है।”
राशिद खान बहुत ही अच्छे लेग स्पिनर है। वह अपनी गेंदबाजी के दम पर टीम को मैच जिताने की क्षमता रखते है। उन्होंने अब तक अपने टी 20 करियर में 334 पारियों में 466 विकेट झटके है। जहा उन्होंने 9 बार 4 विकेट तथा 4 बार 5 विकेट भी झटके है। उनका बेस्ट बॉलिंग परफॉर्मेंस सिर्फ 17 रन देकर 6 विकेट लेने का है। आईपीएल में भी वह बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे है।
साथ ही राशिद खान महत्वपूर्ण मौकों पर टीम को अपने बल्ले से भी मैच जीता देते है। वही बात करे शादाब खान की तो वह वह पाकिस्तान के लिए पिछले कुछ समय से टी 20 में अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। साथ ही वह पाकिस्तान सुपर लीग में इसलामाबाद यूनाइटेड की कप्तानी भी करतें है। वह पाकिस्तान के ओडीआई और टी 20 में वाइस कप्तानी भी करते है।
