भारतीय क्रिकेट टीम ने आज एक बार फिर एक शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान की टीम को एक रोमांचक मुकाबले के अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर मात देकर सभी फैंस का दिल जीत लिया। भारत और पाकिस्तान के मुकाबले जब भी होते है तो उनमें रोमांच चरम पर ही रहता है और आज के मुकाबले में भी ऐसा ही रोमांच था।
लेकिन इस मुवाबले के अंतिम ओवर को लेकर अब सोशल मीडिया पर बहुत से क्रिकेट दिग्गज और पाकिस्तानी समर्थक मिलकर विवाद करने लगे है। दरअसल अंतिम ओवर में मैच बहुत नाजुक स्थिति में पहुंच गया था। भारत को अंतिम ओवर में चाहिए थे 16 रन और गेंदबाजी कर रहे थे मोहम्मद नवाज।
पहली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या आउट हो गए लेकिन विवाद होता है 4थी बॉल पर जब विराट कोहली के पास आई एक फुल टॉस गेंद जो की उनकी कमर के ऊपर थी और नियमो के अनुसार यह नो बॉल होती है। अंपायर्स ने इसे गलत गेंद माना और नो बॉल करार दिया। उस समय मैदान पर भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों और अंपायर के बीच इसको लेकर चर्च हुई लेकिन फैसला भारत के पक्ष में रहा।
अब इस बात को लेकर बहुत से क्रिकेट दिग्गज और पाकिस्तानी समर्थक विवाद करने लगे। खुद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रेड हॉग ने भी इस फैसले पर सवाल खड़े किए। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा की “इस नो बॉल का रिव्यू क्यू नही किया गया। और जब विराट कोहली आउट हो गए तो इसे डेड बॉल क्यों नहीं करार किया गया।”
इसके बाद से ही पाकिस्तानी समर्थक भी हार का रोना रोने लगे तो भारतीय समर्थको ने भी उनको अपनी ही भाषा में नियम समझाए और उनकी बोलती बंद कर दी।
अब ये लोग भी अगले 10 wc तक वो नो बॉल नही थी यही गाएंगे 🤣
— TPI (@ThePeevedIndian) October 23, 2022
Why was no ball not reviewed, then how can it not be a dead ball when Kohli was bowled on a free hit. #INDvPAK #T20worldcup22 pic.twitter.com/ZCti75oEbd
— Brad Hogg (@Brad_Hogg) October 23, 2022
Babar Azam be like after umpire's review #AsiaCupT20 pic.twitter.com/GjnvHO158U
— Amͥeeͣrͫ 🄷🄰🄼🅉🄰✨ (@iamAmeer258) September 10, 2022
