महेंद्र सिंह धोनी, भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे महानतम कप्तानों में एक क्रिकेट से सन्यास के बावजूद भी फैंस के मन में जगह बनाए हुए है और वह आज भी फैंस का दिल जीतना नही भूले हैं। हाल ही में पाकिस्तानी खिलाड़ी हरीश रौफ ने एक ऐसा वाक्या साझा किया है जिससे एमएस धोनी के लिए फैंस के मन में और इज्जत बढ़ गई हैं।
दरअसल पिछले वर्ष टी 20 विश्वकप के दौरान भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान एमएस धोनी वहा मेंटर के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे थे। इस मैच में भारत को पाकिस्तान के हाथो 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच के बाद सभी खिलाड़ी आपस में मिले थे और इस दौरान की एक घटना के बारे में हरीश रौफ ने जिक्र किया।
हरीश रौफ ने कहा की “टी 20 विश्वकप में भारत के खिलाफ मुकाबले के बाद मेरी महेंद्र सिंह धोनी के साथ मुलाकात हुई थी। मेने उनसे उनकी एक जर्सी मांगी। फिर मैंने उन्हें कहा की मुझको उनकी सीएसके वाली जर्सी चाहिए। इस पर उन्होंने कहा की वह मुझे जर्सी जरूर भेजेंगे। और जब मैं ऑस्ट्रेलिया में था तो मुझे यह प्राप्त हुई।”
भारत और पाकिस्तान की टीम जब क्रिकेट के मैदान पर आमने सामने होती है तो माहौल अलग ही होता है। दोनों देशों के फैंस भले ही आपस में विवाद कर सकते है किन्तु खिलाड़ी एक दूसरे की तरफ खेल भावना रखते हुए आनंद के साथ इन मुकाबलों का आनंद लेते है। अगले कुछ महीनो में भारत और पकिस्तान के बहुत से मुकाबले देखने को मिलेंगे।