क्रिकेट दुनिया के लोकप्रिय खेलो में एक हैं जिसे बहुत से देशो में खेला जाता हैं और ये खेल धीरे धीरे बढ़ता जा रहा जहा हैं, अब यूरोप के भी देश इस खेल में रुचि दिखा रहे हैं। क्रिकेट का धीरे धीरे विस्तार हो रहा हैं।
भारत में तो क्रिकेट बहुत प्रसिद्ध खेल हैं जिसे बच्चा बच्चा खेलता हैं और यहाँ पर इस खेल को धर्म के तौर पर माना जाता हैं। यहाँ पर बच्चे बच्चे का सपना होता हैं की वो बड़ा होकर भारत के लिए मैच खेले और टीम को जिताए।
भारत में तो आईपीएल के कारण बहुत से युवाओ को मौका मिलता रहता है और इस बार के आईपीएल में भी काफी सारे युवा प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने सबको अपने खेल से आकर्षित किया हैं।
भारत के पड़ोसी पाकिस्तान की भी क्रिकेट टीम काफी अच्छी हैं और इधर कुछ समय से उनकी टीम भी बेहतर बनते जा रही हैं और बाबर आज़म के कप्तानी में वो टी 20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमी फाइनल तक पहुँचे थे।
बाबर आज़म से पहले टीम के कप्तान सरफराज अहमद थे जिन्होंने काफी लंबे समय तक टीम की कप्तानी करी थी और टीम ने उनकी कप्तानी के अंदर काफी अच्छा प्रदर्शन भी करा था और टीम काफी समय तक टी 20 रैंकिंग में नंबर 1 पर थी। उनकी ही कप्तानी में पाकिस्तान ने इंडिया को हरा कर चैंपियन्स ट्रॉफी अपने नाम की थी।
उसका बाद वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और बाबर कप्तान बन गए और अब सरफराज टीम का भी हिस्सा नहीं होते। अब ये खबर आ रही हैं की उन्होंने एक बात चित मे बताया हैं की वो अपने बेटे को क्रिकेटर नही बनाना चाहते।
उन्होंने कहा की उनके बेटे में बहुत बहुत काबलियत हैं मगर वो नही चाहते कि उनका बेटा भी उन्ही चीजो का सामना करे। मोहीन खान और सानिया मिर्ज़ा ने भी उनके बेटे की कड़ी तरीफ करी थी। वो चाहते हैं की उनका बेटा अपने दम पर सफल हो और उसे मेरे बेटे होने का कोई फायदा नहीं मिले।
