क्रिकेट खबर

पाकिस्तान की टीम ने छोड़ दिया दिया भारतीय टीम को पीछे, ओडीआई रैंकिंग मे पहुँचे नंबर 4 पर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

क्रिकेट दुनिया भर के पसंदीदा खेलो मे से एक है जिसे काफी सरे देशो में खेला जा रहा है। अभी ये खेल और भी फ़ैल रहा है क्यूंकि यूरोप के देश भी अब इस में जोड़ो-शोरो से हिस्सा ले रहे है और वहा की जनता भी इस खेल मे अपना रूचि दिखा रही है। हाल मे ही यूरोपीय देशो के बिच लीग खेली जा रही थी और इसी से इस खेल की अब लोकप्रियता पता चल रही है। भारत और हमारे आस पास के देशो में तो इस खेल को लेकर अलग ही प्यार है और लोग यहाँ इस खेल के दीवाने है।

इतना लोकप्रिय होने के कारण अब इस खेल मे लगातार अच्छा प्रदर्शन कर पाना काफी मुश्किल है। समय के साथ कई साडी नई तकनीके आ गयी है जिसके मदद से सबको आपकी ताकते और कमजोरी मालुम होती है और विरोधी खिलाड़ी या टीम उसी हिसाब से अपनी तयारी करके आते है और इसी कारण आईसीसी रैंकिंग मे ऊपर के पायदान पर बने रहना भी एक बड़ी बात है क्यूंकि लगातार कोई न कोई सीरीज चलती ही रहती है और इसी कारण आप एक स्थान पर बहुत देर तक नहीं रह सकते। इस वक़्त ओडीआई मे न्यूजीलैंड की टीम वही टेस्ट मे ऑस्ट्रेलिया और टी20 में भारत की टीम नंबर 1 पर है

न्यूजीलैंड काफी समय से ओडीआई फॉर्मेट मे लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। हालाँकि इस टेबल में अभी कुछ फेर बदल हुई है और पाकिस्तान की टीम एक पायदान ऊपर आ गयी हैं। वेस्टइंडीज को 3 मैचो की श्रृंखला में हराने के बाद उनके रेटिंग में काफी सुधार हुआ है और उनका रेटिंग 102 से 106 होगया है और इसी के कारण वो नंबर 5 से अब नंबर 4 पर चले गए है और उन्होंने इंडिया को नंबर 5 पर भेज दिया है क्यूंकि इंडिया की रेटिंग 105 की है।

वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान के दौरे पर 3 मैचो की ओडीआई श्रृंखला के लिए गयी थी जहाँ उन्होंने 8,10 और 12 जून को मुल्तान मे मैचे खेले। उनका पहला मुकाबला काफी रोमांचक हुआ था और चेज़ करते हुए पाकिस्तान की टीम ने वो मुकाबला अंतिम ओवर में जीता था वही इस सीरीज का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान ने काफी आराम से 120 रनों से अपने नाम कर लिया। तीसरे मुकाबले मे पाकिस्तान ने 270 रनों का लक्ष्य दिया था मगर वेस्टइंडीज की टीम मात्र 216 रनों पर ही सिमट गयी और इसी प्रकार पाकिस्तान वेस्टइंडीज को 3-0 से हराने में सफल रही।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top