पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप की जोड़ी शोरो से तैयारी में लगी हुई है जोकि कल से शुरू हो रहा है और पाकिस्तान का पहला मैच भारत के ही खिलाफ है। पाकिस्तान की टीम इस एशिया कप को जीत कर एशिया में अपना परचम लहराना चाहेगी और टी20 विश्वकप में अपनी दावेदारी प्रबल कर सके।
पाकिस्तान की टीम ने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है और कई सारी सीरीज जीती है और सभी खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में लग रहे है जिन्होंने अलग अलग समय पर आगे बढ़कर टीम की पारी को संभाला है। टीम के पास कई सारे मैच विनर है जो किसी भी वक़्त अकेले दम पर मैच को पलट सकते है।
हालांकि इस टूर्नामेंट से पहले उनके लिए एक बुरी खबर आई थी और वो थी कि शाहीन अफरीदी चोट के कारण इस एशिया कप से बाहर हो गए है और वो हिस्सा नही ले पाएंगे और इसी कारण बाकी खिलाड़ियों को अगर बढ़कर और अच्छा प्रदर्शन करना पड़ेगा ताकि वो शाहीन की कमी को खत्म कर पाए।
इसी चीज को लेकर टीम के उपकप्तान शादाब खान ने अभी एक बड़ा बयान दिया है और उन्होंने कहा कि वो एशिया कप के प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट बनना चाहते है। उन्होंने कहा कि उन्हें मालूम है कि बोलना आसान है पर जहाँ पर चाह होती है वहाँ कोई न कोई रास्ता निकल ही जाता है।
इसके बाद उन्होंने कहा कि वो हमेशा अपना बेस्ट देना चाहेंगे और वो ऐसा हमेशा से करते आ रहे है। उन्होंने आगे कहा कि ये मेहनत सफल होगी और इसका परिणाम भी उन्हें जरूर मिलेंगे लेकिन आगे उन्होंने एक कमाल की बात कही और कहा कि उनका सपना है ये प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट मगर सबसे पहले वो पाकिस्तान को विजयी बनाना चाहेंगे और बाकी चीजे बाद में देखेंगे।
