01 अक्टूबर से महिलाओ की एशिया कप की शुरुआत हो चुकी है जोकि इस बार बांग्लादेश में खेली जा रही है। इस बार इस टूर्नामेंट में कुल 7 टीमे हिस्सा ले रही है और अभी तक लगभग इस टूर्नामेंट के आधे से भी ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके है।
भारत और पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट को जीतने की प्रबल दावेदार है और आज दोनो ही टीमो का 13वे मुकाबले में आपास में सामना हुआ जिसमें पाकिस्तान ने इतिहास रचते हुए 13 रनो से इस मैच को अपने नाम कर लिया।
पाकिस्तान की महिला टीम ने हमे पिछले 6 सालों में पहली बार ओडोआई मुकाबले में हराया है। इसी के साथ आज तक के इतिहास में पाकिस्तान की ओडीआई मुकाबले में भारत के खिलाफ ये मात्र तीसरी जीत थी। उनके इस जीत की अब सारे पाकिस्तानी फैन जश्न मना रहे है।
आज के मुकाबले की बात की जाए तो पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। पाकिस्तान के लिए शुरुआत अच्छी नही रही थी और उन्होंने कुछ विकेट गवाए थे लेकिन उसके बाद मारूफ और निदा डेर के बीच 76 रनो की साझेदारी हुई थी।
उनके इस साझेदारी के कारण ही पाकिस्तान की टीम ने बोर्ड पर 137 रन लागए थे। निदा डेर ने पाकिस्तान की तरफ से सर्वाधिक रन बनाए थे और उनके ही ऑल राउंड प्रदर्शन के कारण पाकिस्तान ये मैच जीत पाई है। पहली पारी में उन्होंने अर्धशतक लगाया और 56 रन बनाए थे।
वही दूसरी पारी में जब भारत चेज़ करने उतरी तो भारत की पारी भी शुरू से ही लड़खड़ा गई और भारत के तरफ से भी कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर तक क्रीज़ पर टिक नही पाया और इसी कारण भारत 19.4 ओवेरो में जाकर मात्र 124 रनो पर ही ऑल आउट हो गया। इस मे भी निदा डेर ने अच्छी गेंदबाज़ी की और मात्र 23 रन ख़र्च करके 2 विकेट चटकाए। उनके इस प्रदर्शन के कारण प्लेयर ऑफ द मैच का भी अवार्ड मिला
