चटगांव में बांग्लादेश और भारत के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन भारत ने अपनी पकड़ मजबूत की और एक सराहनीय स्कोर बनाया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 90 ओवर में 6 विकेट गवाके 278 रन बनाये है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही, पहला विकेट 41 रन पर गिर गया था। गिल और राहुल क्रमश: 20 और 22 रन बनाकर आउट हुए ।
इसके बाद विराट कोहली सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शुरुआती दौर में भारत की खराब बल्लेबाजी के बाद, चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने टीम को आगे लिए। पंत ने 46 रनों की बहुमूल्य पारी खेली और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया । पुजारा ने 113 गेंद में 90 रन की बहुमूल्य पारी खेली,लेकिन श्रेयस अय्यर की पारी भारत के लिए अहम रही और उन्होंने नाबाद 82 रन की पारी खेली ।
हालांकि, ऋषभ पंत ने इस टेस्ट मैच में एक व्यक्तिगत रिकॉर्ड हासिल किया है। उन्होंने 46 रन की पारी में 2 छके जड़े और टेस्ट क्रिकेट में 50 छके भी पूरे किए। टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छके जड़ने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है और उन्होंने 104 टेस्ट मैचों में 91 छके जड़े हैं ।
उनके अलावा, एमएस धोनी ने 90 टेस्ट में 78 छके,सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट में 69 छके, रोहित शर्मा ने 45 टेस्ट में 64 छके, कपिल देव ने 131 टेस्ट में 61 छके, सौरव गांगुली ने 113 टेस्ट में 57 छके, रविंद्र जडेजा ने 60 टेस्ट में 55 छके जड़े हैं और आज पंत ने 32 टेस्ट में 50 छके पुरे की ।
भारतीय विकेट-कीपर के रूप में, धोनी ने 90 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 78 छके जड़े हैं । पंत टेस्ट में 50 छके जड़ने वाले दूसरे भारतीय विकेट-कीपर बल्लेबाज बने।ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट के नाम टेस्ट में सर्वाधिक छके जड़ने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 100 छके जड़े हैं और धोनी 78 छकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।