पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे आकाश चोपड़ा ने ऋषभ पंत के बारे में बड़ा बयान दिया है। आकाश चोपड़ा ने डेल्ही कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पन्त के बारे में कहा है कि एक खिलाड़ी के रूप में ऋषभ पंत वाकई बेहद शानदार हैं लेकिन एक कप्तान के रूप में वह कई बार गलतियां कर जाते हैं।
आकाश चोपड़ा ने आगे यह भी कहा है कि ऋषभ पंत ने इस बार के टाटा आईपीएल में कई बार कुछ ऐसी गलतियां की जिसे देखकर आकाश चोपड़ा ने अपना सिर खुजा लिया। ऐसा ही एक मौका तब आया था जब दिल्ली के गेंदबाज कुलदीप यादव ने 3 ओवर फेंककर 4 विकेट चटकाए थे लेकिन दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने उन्हें चौथा ओवर करने को दिया ही नहीं।
आकाश चोपड़ा ने कहा है कि ऋषभ पंत और वह एक ही क्लब के लिए खेल चुके हैं इसलिए वह उन्हें अच्छी तरह से जानते हैं और चाहते हैं कि वह अपनी कप्तानी में थोड़ा सा और सुधार करें। ऋषभ पंत की टीम डेल्ही कैपिटल्स इस बार के आईपीएल में प्लेऑफ़्स में जगह नहीं बना पाई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
अब ऋषभ पंत को अगली बार खुद में बहुत ज्यादा सुधार करके फिर से इस ट्रॉफी को जीतने की कोशिश करनी होगी। इस आईपीएल में कई बार ऐसा हुआ जब दिल्ली की टीम के मुख्य गेंदबाजों को अपने चार ओवर पूरे करने का मौका ही नहीं मिल्क सका।
इस तरह की गलतियां वो भी आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में कई बार आपको महंगी पड़ जाती है और डेल्ही कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पन्त के साथ भी बिलकुल यही हुआ। उम्मीद है कि ऋषभ पन्त टाटा आईपीएल के अगले सीजन में अपनी गलतियों से सीख कर ही एक कप्तान के रूप में वापसी करेंगे।
