आने वाले कुछ महीने भारतीय क्रिकेट टीम और फैंस के लिए जबरदस्त रोमांच से भरे रहने वाले है। क्योंकि आने वाले समय में भारतीय टीम बड़े मुकाबले खेलने वाली है। इस महीने के अंत तक एशिया कप और उसके बाद टी 20 विश्वकप। भारतीय टीम के खिलाड़ी भी इसके लिए कड़ी मेहनत करते हुए तैयारी कर रहे है।
इसी क्रम में एक खिलाड़ी जिसके आने वाले इन टूर्नामेंट में प्रदर्शन को लेकर सभी भारतीय फैंस उत्सुक है वह है दिनेश कार्तिक। दिनेश कार्तिक की क्रिकेट में इस शानदार वापसी के बाद अब सभी इस बड़े मंच पर उनके प्रदर्शन को लेकर उत्सुक है। ऐसे में यह देखने लायक होगा की वह कैसा प्रदर्शन कर पाते है।
लेकिन सबसे जरूरी बात देखने लायक यह रहेगी की उन्हें टीम में कितने अवसर मिल पाएंगे। भारतीय टीम में प्रमुख विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत अपनी भूमिका निभा रहे है ऐसे में दिनेश कार्तिक को टीम में जगह बना पाना थोड़ा मुश्किल होगा। इसे लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी पार्थिव पटेल ने अपने विचार रखे है।
पार्थिव पटेल ने कहा की “दिनेश कार्तिक ने पिछले कुछ समय में अपने प्रदर्शन से इतना साबित कर दिया है की आने वाले टी 20 विश्वकप में भारतीय टीम के दूसरे प्रमुख विकेट कीपर बल्लेबाज के रुप में उनकी जगह कोई नही ले सकता।” भारतीय टीम के पास विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में बहुत विकल्प है लेकिन जिस फॉर्म में अभी दिनेश कार्तिक है वह भारत के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है।
