टीम इंडिया के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल के जरिए इस बात पर चर्चा की है कि रोहित शर्मा में ऐसा क्या अलग है जो उन्हें एक विशेष कप्तान बनाता है। उन्होंने एक कप्तान के रूप में रोहित शर्मा की खूबियों का जिक्र किया और इस बारे में काफी बातें की।
उन्हीने कहा कि “एक बात जो रोहित शर्मा में बाकियों से अलग है वह यह है कि वह खिलाड़ियों के पीछे खड़े रहते हैं और उन पर पूरा भरोसा दिखाते हैं”। चाहे उस खिलाड़ी का आत्मविश्वास कितना भी नीचे हो और उसने पिछले मुकाबलों में कितना भी ख़राब प्रदर्शन किया हो।
इस बात का जिक्र करते हुए पार्थिव पटेल ने भारत के युवा तेज गेंदबाज आवेश खान का उदाहरण दिया है। आवेश खान ने कई टी20 मुकाबलों में काफी रन खर्च किये और विकेट भी नहीं चटका पाए। इस ख़राब प्रदर्शन के बाद भी रोहित शर्मा ने उन पर भरोसा जताया और टीम में उन्हें बनाए रखा।
बाद में जाकर आवेश खान ने जबरदस्त वापसी की और अच्छा प्रदर्शन अपनी टीम के लिए किया। यही रोहित शर्मा की सबसे खास बात है और यही उन्हें एक अनोखा कप्तान भी बनाती है।
एक कप्तान के रूप में अब रोहित शर्मा और टीम का अगला लक्ष्य यही होगा कि आने वाले एशिया कप और टी20 विश्व कप में वह बेहतरीन प्रदर्शन कर ट्रॉफी जीत पाने में कामयाब हो सकें।
वैसे तो आईपीएल एवं बाइलेटरल सीरीजों में वह कई ट्रॉफियां जीत चुके हैं लेकिन एक कप्तान के रूप में उनकी असली परीक्षा अब 27 अगस्त से शुरू होने जा रही है।
