आईपीएल के 15वे सीजन के आगाज में अभी कुछ दिन ही बाकी रहे है लेकिन इस लीग की दो बार विजेता रह चुकी और पिछले वर्ष फाइनल तक पहुंची कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को इस बार के सीजन की शुरुआत से पहले ही बड़ा झटका लग गया।
दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में शामिल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पेट कमिंस और आरोन फिंच टीम के शुरुआती 5 मुकाबलों में उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्तमान में ऐतिहासिक टूर पर पाकिस्तान गई हुई है और पेट कमिंस इस सीरीज में टेस्ट स्क्वॉड का हिस्सा है जबकि आरोन फिंच आगे होने वाले लिमिटेड ओवर्स के मुकाबलों के लिए टीम को ज्वाइन करेंगे।
कोलकाता की टीम के मेंटर डेविड हसी ने इस बात की पुष्टि की। लेकिन डेविड हसी ने इसे ज्यादा चिंता की बात नही बताई। उनके अनुसार यह दोनो खिलाड़ी भारत आते ही मुकाबलों के लिए तैयार रहेंगे। आरोन फिंच आईपीएल ऑक्शन में तो अनसोल्ड रहे थे लेकिन वह टीम में इंग्लैंड के खिलाड़ी एलेक्स हेल्स की रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल हुए।
डेविड हसी ने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा की “मेरे अनुसार फिंच और कमिंस लगभग पहले 5 मुकाबले नही खेल पाएंगे, लेकिन वह भारत आते ही खेलने के लिए फिट और तैयार रहेंगे। बस एक बार वह मैदान पर उतर जाए तो वह टीम में फिट बैठेंगे।”
पिछले वर्ष की उपविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स इस बार के सीजन का पहला मुकाबला 26 मार्च को पिछले वर्ष की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी।