भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम ने कल दिल्ली के मैदान पर दूसरे टेस्ट में भी शानदार प्रदर्शन करतें हुए 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब सीरीज के बाकी दो मुकाबले अगले माह की शुरुआत से है। लेकिन इससे पहले आज एक बड़ी खबर आई है।
आज सुबह ऑस्ट्रियाई मीडिया से यह खबर मिली है की इस करारी हार के बाद अब ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका लग गया है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंस को तुरंत प्रभाव से अपने घर ऑस्ट्रेलिया जाना पड़ रहा है। इसके पीछे उनके परिवार का कोई आंतरिक मामला होने की वजह बताई जा रही है।
हालांकि अभी इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट में काफी दिन शेष हैं। इंदौर में टेस्ट मुकाबले की शुरुआत 1 मार्च से होने जा रही हैं। ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है की तब तक पेट कमिंस फिर से अपनी टीम को ज्वाइन कर लेंगे। अगर वह ऐसा नहीं कर पाते है तो कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी करेंगे।
पीछले सप्ताह ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर मिचेल स्वीपसन अपने बच्चे के जन्म के अवसर पर पुनः भारत से ऑस्ट्रेलिया लौटे थे। ऐसे में अब यह देखने लायक होगा की तीसरा टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कौन करता है और क्या ऑस्ट्रेलिया पुनः वापसी कर पाएगी।
