कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए टाटा आईपीएल का यह सीज़न अब तक वैसा बिल्कुल भी नहीं गया जैसा टीम को और उनके फैन्स को उम्मीद थी। अब खबर यह आ रही है कि कोलकाता की टीम का एक दिग्गज ऑलराउंडर चोट के चलते टीम से बाहर हो गया है। ऐसे में कोलकाता के लिए आगे की राह और कठिन नजर आ रही हैं।
खबर यह आ रही है कि कोलकाता नाईट राइडर्स के मुख्य खिलाड़ी माने जाने वाले पैट कमिन्स जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही क्षेत्र में टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं उन्हें हिप में एक चोट की वजह से आईपीएल के इस सीज़न को अलविदा कहना पड़ा है।
बताया यह जा रहा है कि कमिन्स कोलकाता का कैम्प छोड़ कर सिडनी के लिए रवाना हो चुके हैं, जहां वह तब तक आराम करेंगे जब तक पूरी तरह फिट नहीं हो जाते। अगले महीने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच होने वाले एकदिवसीय और टेस्ट सीरीज में वह वापसी कर सकते हैं।
वहीं श्रीलंका के खिलाफ होने वाले 3 टी20 मैचों के दौरान वह अनुपस्थित रहेंगे। बता दें कि पैट कमिन्स ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट टीम के कप्तान भी हैं इसलिए उनका समय रहते ठीक होना काफी आवश्यक है। उनके जाने से कोलकाता की टीम के प्रदर्शन पर और असर पड़ेगा।
अंकतालिका की बात करें तो कोलकाता अब तक हुए 12 मैचों में से 5 में ही जीत दर्ज कर पायी है और 10 अंकों के साथ 7वें स्थान पर बनी हुई है। कोलकाता का अगला मुकाबला सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ शनिवार को होने वाला है।