टी 20 विश्वकप का रोमांच अभी खत्म हुआ ही है की अब फैंस के बीच अगले वर्ष के आईपीएल के लिए रोमांच शुरू हो गया है। आईपीएल टीमों के द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची सामने आ रही है। वही इसी बीच एक और बड़ी खबर आईपीएल से जुड़ी सामने आ रही है।
आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज पेट कमिंस ने यह ऐलान कर दिया है की वह अगले वर्ष का आईपीएल नही खेलेंगे। उन्होंने पिछले वर्ष कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेलते हुए गेंद के अलावा बल्ले से भी काफी हैरान कर देने वाले प्रदर्शन किए थे।
वह चोट के कारण पीछले वर्ष कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए पूरे मुकाबले नहीं खेल पाए थे और बीच आईपीएल में ही टीम का साथ छोड़ दिया था। अब अगले वर्ष के आईपीएल अर्थात आईपीएल 2023 के लिए भी उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है।
उन्होंने इसके पीछे की वजह बताई की वह अगले वर्ष होने वाले एशेज के लिए खुदको तैयार कर रहें है और इस कारण से वह अगले वर्ष का आईपीएल नही खेल पाएंगे। उनके साथ मिचेल स्टार्क भी एशेज के कारण आईपीएल नही खेल पाएंगे। ऐसे में कोलकाता नाईट राइडर्स के फैंस के लिए यह एक बुरी खबर सामने आ रहीं है।
