भारत और पाकिस्तान की टीम जब क्रिकेट के मैदान पर होती है तो क्रिकेट जगत का रोमांच कुछ अलग ही होता हैं। लेकिन दोनो देशों के क्रिकेट बोर्ड के मध्य अभी एक और रोमांचक जुबानी जंग चल रही हैं और दोनो तरफ से बयानेबाजी देखने को मिल रही हैं। इसके पीछे की वजह है अगले वर्ष होने वाला एशिया कप और ओडीआई विश्वकप।
अगले वर्ष का एशिया कप पाकिस्तान में होने जा रहा है तो वही ओडीआई विश्वकप का आयोजन भारत में होने जा रहा हैं। अब विवाद शुरू होता है जब जय शाह अपने बयान में कहते है की भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी और इसका आयोजन कही अन्य जगह कराने की तैयारी की जा रही है।
इस बयान से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड तिलमिला उठा और उन्होंने कह दिया की अगर भारत पाकिस्तान नही आयेगा तो पाकिस्तान भी विश्वकप के लिए भारत नही आएगा। अब इस मुद्दे को लेकर हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने एक और बयान दिया हैं।
उन्होंने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा की “हम भारत बिल्कुल भी नही जाना चाहते हैं लेकिन फैंस इस पर हमारी प्रतिक्रिया चाहते है। फैंस एक बार फिर इन दोनो टीमों के बीच मुकाबला होता देखना चाहते है। मैं इसके बारे में पहले भी कह चुका हूं की मैं भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का समर्थन करता हूं।”
वही उन्होंने आगे बड़े बोल कहते हुए कहा की “पाकिस्तान ने अपने दम पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना दबदबा कायम किया है। हमारे खिलाड़ियों ने भारत में अपने फैंस बनाए हैं। हम कई वर्षो से बिना भारत की मदद से क्रिकेट के क्षेत्र में विकास कर रहे हैं। हमको भारत पर निर्भरता की जरूरत नही है।”
