इंडियन प्रीमियर लीग का आधा सत्र पूर्ण हो चुका है। इस आधे सत्र में अबतक मैदान पर काफी उतार चढ़ाव भरे मुकाबले और रोमांच से भरा हैं। इन मुकाबलों में अबतक काफी कुछ देखा जा चुका है जो फैंस की सांसे रोक देने और हैरान कर देने के लिए काफी है। सबसे बड़ी बात इस बार के सीजन की अबतक की इस लीग की टॉप टीम्स मुंबई और चेन्नई पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर है।
इस लीग में मुंबई का प्लेऑफ में पहुंचना अब मुमकिन नहीं है वही चेन्नई के लिए अब अपने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज करना आवश्यक है। चेन्नई ने सिर्फ अभी तक 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की और उनकी टीम में सबसे बड़ी समस्या देखने को मिल रही है गेंदबाजी में। चेन्नई के मुख्य गेंदबाज दीपक चाहर इंजरी के कारण आईपीएल से बाहर हो गए।
वही बात करे तो अन्य विदेशी गेंदबाज एडम मिलने भी इंजरी के कारण इस लीग से बाहर हो गए। उनके स्थान पर चेन्नई की टीम ने श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज मथिशा पथिराना को शामिल लिया। मथिशा का गेंदबाजी एक्शन श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी लसिथ मलिंगा से मिलता जुलता है और उन्हें बहुत से फैंस जूनियर मलिंगा कहकर भी बुलाते है।
2019 में हुए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने उनकी तुलना लसिथ मलिंगा से करने पर प्रतिक्रिया दी थी। मथिशा ने कहा था की “लोगो ने मेरे एक्शन को लेकर मेरी तुलना लसिथ मलिंगा से करना शुरू कर दिया। दरअसल मलिंगा सर एक महान खिलाड़ी है मेरे लिए ही नहीं पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस के लिए। मैं उनके नक्शे कदमों पर चलना चाहूंगा और एक दिन उनके जैसा खिलाड़ी बनना पसंद करूंगा।”