पाकिस्तान पर कल बेहतरीन जीत दर्ज़ करने के बाद अब भारतीय टीम का पूरा ध्यान 31 अगस्त को हांगकांग की टीम के साथ होने वाले मुकाबले पर रहने वाली है। हांगकांग ने हाल ही में एशिया कप के लिए क्वालीफाई कर अपनी दावेदारी पेश की है और अब देखना होगा कि ये दोनों टीमें जब इस बार टकराती हैं तो किस तरह का मुकाबला फैन्स को देखने को मिलता है।
पिछली बार ये दोनों टीमें 2018 में एशिया कप के दौरान ही टकराईं थी। उस वक्त एशिया कप का मैच टी20 नहीं बल्कि एकदिवसीय प्रारूप में खेला जाता था। इस समय रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान थे और शिखर धवन के साथ मिलकर सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी भी निभा रहे थे।
मध्य क्रम की बात करें तो अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी और दिनेश कार्तिक ने इस क्षेत्र का जिम्मा उठा रखा था। जबकि ऑलराउंडर्स में केवल केदार यादव ही शामिल थे। भारतीय टीम की गेंदबाजी का जिम्मा भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर एवं खलील अहमद के कंधों पर था।
आपको बता दें कि इस मैच में जीत भारत की हुई थी और शिखर धवन को उनके शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड प्रदान किया गया था। इस बार जब 31 अगस्त को ये दोनों टीमें भिड़ेंगी तो काफी कुछ बदल चुका होगा।
शिखर धवन की जगह केएल राहुल नजर आएंगे जबकि विराट कोहली भी इस मैच में नजर आ सकते हैं जो 2018 के उस मैच में इसलिए नहीं खेले थे क्योंकि उन्हें आराम दिया गया था। पाकिस्तान के खिलाफ 35 रनों की पारी खेलकर कोहली ने अपने लय की ओर जाने का संकेत दे दिया है इसलिये इस मैच में उनसे फैन्स कुछ ज्यादा की उम्मीद करेंगे।