भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनो ही टीमों के लिए बेहद जरूरी है। इस मुकाबले में जीत के साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी।
वही दूसरी और स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम चाहेगी की भारत को चौथे टेस्ट में भी मात देकर 2-2 से सीरीज ड्रॉ की जाए। लेकिन इन सब चीजों के अलावा भी अहमदबादा के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होने वाला यह टेस्ट मुकाबला बड़ा ही खास और ऐतिहासिक होने वाला है।
इस मुकाबले को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस के साथ देखेंगे। इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स के माध्यम से यह भी बताया जा रहा है की मैच में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही टॉस का सिक्का उछालेंगे। ऐसे में यह पल बड़ा ही खास रहने वाला है।
इसके अलावा भी इस स्टेडियम में एक और इतिहास रचा जा सकता है। दरअसल 1 लाख 30 हजार की क्षमता वाले नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में कल लगभग 1 लाख से अधिक तादाद में फैंस मैच को देखने आ सकते है। अगर ऐसा होता है तो यह एशेज 2013 के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सबसे ज्यादा लोगो के द्वारा देखा गया टेस्ट मैच होगा।
इस मुकाबले को 91, 112 लोगो ने देखा था। लेकिन अगर कल 1 लाख से अधिक फैंस इस मुकाबले को देखने आए तो यह सबसे ज्यादा होगा। आपको बता दे की आईपीएल फाइनल में भी इस स्टेडियम में 1 लाख से अधिक लोगो ने मिलकर मुकाबला देखा था।