भारतीय महिला टीम ने अभी सभी देशवासियों को गर्व का क्षण दिया है जहाँ पहली बार हो रहे किसी मल्टीस्पोर्ट इवेंट मे महिला टी20 क्रिकेट को मौका मिला था और हमारी लड़कियों ने सिल्वर मेडल जीत कर देश का नाम रौशन कर दिया। पूरे टूर्नामेंट मे भारत ने कमाल का खेल दिखाया।
पहले मैच मे भी भारत ने लगभग ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था और 15 ओवर तक मैच उनके हाथ मे था मगर उसके बाद गार्डनर की शानदार पारी ने इंडिया के हाथ से मैच छीन लिया। हालांकि इस के बाद टीम ने शानदार वापसी की और अगले दोनो मैच को जीत कर सेमीफाइनल में जगह बना ली।
सेमीफाइनल मे घरेलू टीम इंग्लैंड से सामना हुआ और सबके उम्मीदों के विरुद्ध जाकर इंडिया ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल मे हरा कर फाइनल मे जगह बना ली और एक मेडल पक्का कर लिया। हालांकि फाइनल मे ऑस्ट्रेलिया से हार के कारण टीम एक कदम पीछे रह गयी और सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा।
पूरे टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ियों ने तगड़ा प्रदर्शन दिया और सबका अलग अलग अलग योगदान था और उन्ही खिलाड़ियों मे से एक थी रेणुका सिंह ठाकुर जिन्होंने 5 मैचो मे मात्र 5.47 की इकॉनमी रेट से कुल 11 विकेट चटकाई और इस टूर्नामेंट की सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज़ बनी। उन्होंने 2 मैचो मे 4-4 विकेट चटकाए थे।
कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की और क्रिकेट टीम से भी मिले जहाँ उन्होंने रेणुका सिंह की जमकर तारीफ की और कहा कि उनके स्विंग का किसी के पास जवाब नही था और कॉमनवेल्थ गेम्स मे सबसे ज्यादा विकेट चटकाना कोई छोटी बात नही है। उन्होंने आगे कहा कि उनके चेहरे मे शिमला की शांति है मगर उनके आक्रामक रवैये से घातक से घातक बल्लेबाज़ घबराते है।