आज इंडियन प्रीमियर लीग के एक और महत्वपूर्ण मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम का सामना धर्मशाला में पंजाब किंग्स के खिलाफ हो रहा है। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम के सामने 188 रनो का लक्ष्य रख दिया है।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम के गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत की और 50 रनो के अंदर अंदर पंजाब किंग्स के 4 बल्लेबाजो को पवेलियन लौटा दिया। लेकिन इसके बाद जीतेश शर्मा ने पंजाब किंग्स की पारी को संभालते हुए 28 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 44 रन बनाए।
हालांकि वह अपने अर्धशतक से चूक गए लेकिन टीम की मैच में वापसी कराई। इसके बाद सबसे मंहगे खिलाड़ी सैम करन ने अंतिम ओवरों में शाहरूख खान के साथ मिलकर आतिशी पारी खेलना शुरू किया। सैम करन ने शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी की लेकिन अंतिम ओवरों में अपने गियर बदल दिया।
सैम करन ने जहां 31 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 49 रन बनाए तो वही शाहरूख खान ने सिर्फ 23 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए नाबाद 41 रनो की पारी खेल डाली। ऐसे में देखने लायक होगा की अब राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज इस लक्ष्य को हासिल कर पाते है या नही।