इंडियन प्रीमियर लीग के आज के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना पंजाब किंग्स से हो रहा हैं। इस मुकाबले में चेन्नई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया लेकिन चेन्नई की टीम गेंदबाजी में ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। चेन्नई की टीम ने आज के मैच में सिर्फ 4 विकेट निकालें।
चेन्नई की टीम के लिए ब्रावो ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए उनके अलावा महीष थिकशाना ने एक विकेट और एक विकेट रन आउट से मिला। चेन्नई के लिए इसके पीछे की एक बड़ी वजह रही मिसफील्डिंग। चेन्नई ने अबतक इस सीजन में लगभग 15 कैच छोड़े है।
इसको लेकर भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा ने आईपीएल में चेन्नई की टीम में सुरेश रैना की कमी बताई। ऐसा अक्सर कहा जाता है की कैचेस से ही मैच जीता जाता है। अमित मिश्रा ने अपने ट्वीट में लिखा की “चेन्नई सुपर किंग्स में आज दूसरी सभी चीजों के अलावा फील्डिंग में सुरेश रैना को मिस कर रही है। सुरेश रैना बहुत तेज और सटीक थ्रो और उनके हाथो में हमेशा सेफ कैच रहते।”
वही अगर मैच की बात करे तो पंजाब ने अच्छी फीलडिंग का प्रदर्शन किया।पंजाब के लिए शिखर धवन ने 59 गेंदों में नाबाद 88 रनो की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए। वही भानुका राजपक्षा ने भी 42 रनो की महत्वपूर्ण पारी खेली और पंजाब ने चेन्नई के सामने 188 रनो का लक्ष्य रखा।