शोएब अख्तर पाकिस्तान के सबसे घातक और खतरनाक गेंदबाज़ों में से एक है और उन्होंने काफी लंबे समय तक पाकिस्तान की गेंदबाज़ी को संभाल रखा था और उनके प्रदर्शन को कोई भी नही भूल सकता है और इसी कारण पाकिस्तान की टीम उनके समय पर काफी खतरनाक थी।
वही अब उनके ऊपर एक फ़िल्म बनाई जा रही है जो कि अगले साल रिलीज होगीं और ये शोएब अख्तर के पूरी जिंदगी के ऊपर फ़िल्म होगी और हमे उनकी जिंदगी के बारे में शुरुआत से जानने को मिलेगा और सभी को इसका काफी उत्साह से इंतज़ार है।
इस फ़िल्म का अब पोस्टर भी सामने आगया है और इस फ़िल्म में जो एक्टर हमे रोल करते हुए नजर आने वाले उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर इस पोस्टर को शेयर कर के जानकारी दी और और ये अभिनेता उमैर जैसवाल है।
ये पोस्टर उन्होंने बुधवार को इंस्टाग्राम पर शेयर किया और वो इस मूवी के लिए वो काफी ज्यादा उत्साहित और खुश नजर आ रहे थे और उन्होंने ये कैप्शन में लिखा की “ये उनका सौभाग्य होगा कि वो इस प्रकार के लेजेंड खिलाड़ी का रोल करेंगे।”
वही अख्तर के कैरियर की बात की जाए तो उन्होंने 46 मैच में 168 विकेट चटकाए थे और ये काफी अच्छा रिकॉर्ड है। वही इसके साथ ओडीआई में 163 मैच में 247 विकेट और 15 टी20 मुकाबले में उनके नाम है 19 विकेट है। उनके समय पर अच्छे अच्छे बल्लेबाज़ उनसे डरते है।
